लड़की पटाने के टिप्स
लड़की पटाना हर लड़के का ख्वाब होता है. अक्सर देखा जाता है कि लड़के लड़कियों से दोस्ती तो कर लेते हैं लेकिन उस दोस्ती को प्यार में नहीं बदल पाते जिस वजह से उन्हें अपने आप में बुरा लगने लगता है.नीचे दी गई टिप्स को अपनाकर आप किसी के दिलके करीब आ सकते हैं. एक बात आप हमेशा याद रखियेगा की लड़कियां कभी भी खुद से पहल नहीं करती हैं, और जब बात प्यार मोहोब्बत की हो तब तो बिलकुल भी नहीं आप भी अगर ऐसी ही स्थित से गुजर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किसी लड़की के दिल के करीब कैसे आया जाए
1. लड़की की तारीफों की बरसात करें:
किसे भला अपनी तारीफें सुनना पसंद नहीं?और बात जब लड़कियों की हो तब कहने ही क्या. यदि आप किसी लड़की की ऐसी तारीफ कर सको जो आजतक उसके बारे में किसी ने भी न कि हो तो यकीन मानिए, आप आधी बाजी जीत चुके।तारीफ करते समय हवाबाजी ना करें क्योंकि हर लड़की में कुछ न कुछ ऐसा जरूर होता है जो किसी ओर में नहीं होता. एक बार जब लड़की को आपकी तारीफ करने से पॉजिटिव एनर्जी मिल गई , तो वो आपसे बार बार बातें करने को ओर अपनी तारीफ सुनने की बेकरार हो जाएगी.
2. उसके काम आएं:
सभी के संग कुछ न कुछ परेशानि आते रहती हैं. लड़की के साथ यदि आपकी दोस्ती है तो ये आपको सुनिश्चित करना है कि उसको जब भी कोई परेशानी हो उसकी हेल्प सबसे पहले आप ही करें।यदि ऐसा हुआ तो लड़की हमेशा अपनी हर समस्या में सिर्फ आपको याद करेगी.
3. उसको स्पेशल फील करवाएं:
जब किसी लड़की को पता चले कि आप उसे पसंद करते हैं तो आपके उससे बात करने से लेकर उससे मिलने तक में हर बात बहुत ही स्पेशल होनी चाहिए। आपका फोन उठाने का तरीका हो, या उसकी तरफ देखने का तरीका, ये सब बिल्कुल स्पेशल होना चाहिए, तांकि जब आपके सिवा कोई और उससे बात करे तो उसे आपकी ही कमी खले.
4. तोहफे देते रहें:
गिफ्ट लेना किसे नहीं पसंद। लेकिन उसे गिफ्ट देने के लिए आप उसके जन्मदिन तक का इंतजार ना करें , आप उसे गिफ्ट देने के बहाने ढूंढ़िए, ये ज़रूरी नहीं कि गिफ्ट कोई महेंगे से आइटम हो। उसकी फेवरेट चॉकलेट से लेकर उसका फेवरेट फूल तक कुछ भी गिफ्ट आप टाइम टाइम पर उसे देते रहिये. उसे भी ये एहसास होना चाहिए कि ये सब जो आप उसके लिए कर रहे हैं वो सब कोई और कभी भी किसी के लिए नहीं कर सकता है.
5. चिपकू बनने से बचें:
अक्सर लडको की आदत देखी गई है कि जहां किसी लड़की ने बातें करना शुरू की वो सारा दिन उनसे चिपके रहते हैं, यदि आप भी इस केटेगरी मैं हैं तो अपनी आदत को बदलिए.
क्योंकि लड़कियों को चिपकू टाइप के लड़कों से नफरत होती है. कोशिस करिए कि लड़की भी कुछ समय तक बातें करने के बाद आगे होकर आपसे बातें करना शुरू करे, यदि ऐसा नहीं होता है तो आप कभी भी उसके दिल में जगह नहॉ बना सकेंगे
6. उसकी केयर करें:
इंसान उन लोगों को कभी नहीं भूल पाता जो उसकी केयर करते हैं. जिस लड़की से आप प्यार करते हैं उसे ये एहसाह दिलाएं की आपको उसकी कितनी फिक्र है
7. अपने दिल से ज्यादा उसके दिल की सुनें
इंसान को वो लोग ज्यादा पसंद आते हैं जो उनकी सुनते हैं, ना कि वो लोग जो बस अपनि सुनाते हैं. तो कभी भी लड़की से बात करते समय आप इस बात का ख्याल जरूर रखें कि आप उसे ज़्यादा बोलने दें ना कि खुद बोलते रहें.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें